यार..
Read somewhere...Kucch log hote hai jinse milte hi you feel a very strong connection...and you just know inhe to tum nahi jane de sakte. And when you meet such people you forget about age and other barriers.. Dedicated to that friend.. ऐसे ही किसी से मुलाकात हुई एक दफा..2 पल भर भी नहीं लगा अपना कहने में. यू ही नहीं कोई मिलता दुनिया में किसीसे, जरूर हमारा कोई पुराना रिश्ता हैं, तुम्हारी सादगी ही तुम तक खींच लायी. बेवजह थोडी कोई इतना अपना सा लगता हैं.. जब किसीको अपना मान लो, तो कहाँ कोई उम्र, रिश्ता, तजुर्बा देखता हैं.. यार तो यार होता हैं, जहाँ बस प्यार होता हैं... दिल दे बैठते हो उस यार को.. और फिर उसके होने से जिंदगी खुशहाल बन जाती हैं..